कांवड़ यात्रा में रास्ता भटके दिल्ली व नोएडा के किशोर, पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। श्रावण माह की कांवड़ यात्रा में शामिल दिल्ली और नोएडा से आए तीन किशोर रास्ता भटक गए। समय रहते तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित पाते हुए परिजनों से संपर्क कर मिलवाया, जिससे परिवारों ने राहत की सांस ली।

थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटते समय दो किशोर पुरकाजी हाईवे पर रास्ता भटक गए थे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोककर पूछताछ की। दोनों भोले कांवड़ियों ने अपने नाम अरुण पुत्र राकेश और अंकित पुत्र सनोज, निवासी अलीगांव, बदरपुर (दिल्ली) बताए। उन्होंने रोते हुए बताया कि वे 18 जुलाई को दिल्ली से ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे थे और पैदल यात्रा के दौरान रास्ता भटक गए।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सकुशल सौंप दिया।

इसी प्रकार नोएडा सेक्टर-45 की दस वर्षीय सोनिया पुत्री मदन भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रही थी, जो पुरकाजी क्षेत्र के भूराहेड़ी बॉर्डर पर रास्ता भटक गई। पुलिस ने उसे ‘खोया-पाया नियंत्रण कक्ष’ पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।

परिजनों ने बताया कि सोनिया बिना बताए घर से निकल गई थी और कांवड़ लेने के लिए गैस सिलेंडर व पंखा बेच दिया था। उसके सुरक्षित मिलने की खबर से परिवार में राहत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here