जम्मू-कश्मीर में रविवार को समरौली के निकट देवाल ब्रिज के पास भूस्खलन की घटना के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की कश्मीर की ओर जाने वाली लेन पर यातायात अवरुद्ध हो गया। मलबा हटाने का कार्य प्रशासन की ओर से तेजी से किया जा रहा है, ताकि मार्ग को जल्द बहाल किया जा सके।
यह राजमार्ग जम्मू क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला प्रमुख सड़क संपर्क है। मार्ग अवरुद्ध होने से न केवल यात्रियों को असुविधा हो रही है, बल्कि जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है।
उधमपुर में भी भूस्खलन, डेढ़ घंटे बंद रही धार रोड
बारिश के कारण उधमपुर जिले में भी यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। बुधवार सुबह दुधर नाले के पास धार रोड पर भूस्खलन होने से सड़क पर भारी मलबा और बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और यात्री परेशान रहे।
जानकारी मिलते ही विभाग की टीम जेसीबी मशीन और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची। मलबा हटाने के बाद सड़क को फिर से दोनों ओर से खोला गया। राहत की बात यह रही कि किसी वाहन को नुकसान नहीं पहुंचा और बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय निवासी सोनू कुमार के अनुसार, भारी बारिश के कारण नाले के समीप पहाड़ी से बड़ी मात्रा में पत्थर सड़क पर आ गिरे थे, जिससे उधमपुर, मनवाल, किशनपुर, जिंद्राह, रौन दोमेल, बिलावर, बट्टल-मानसर, मजालता और सांबा की ओर से आने वाले वाहन जाम में फंसे रहे।
गौरतलब है कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे के बाद यह मार्ग क्षेत्र की दूसरी महत्वपूर्ण सड़क मानी जाती है, जो उधमपुर और सांबा को जोड़ती है। इस मार्ग से बड़ी संख्या में मालवाहक वाहन आवाजाही करते हैं।