डीएम-एसएसपी ने संभलेहड़ा कांवड़ शिविर में की शिवभक्तों की सेवा

मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। संभलेहड़ा नहर पुल पर पुलिस द्वारा लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में रविवार को डीएम उमेश कुमार मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा पहुंचे। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों की सेवा करते हुए उन्हें अपने हाथों से फ्रूटी, जूस व फलाहार वितरित किए और उनकी कुशलक्षेम पूछी।

अधिकारियों ने शिविर में सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों और बच्चों की सराहना की और कहा कि यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। शिविर में सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर, मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर सुनील मिश्रा, एसएसआई महेश गौतम, हेड कांस्टेबल कालूराम यादव, जितेन्द्र यादव और सचिन सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिक कांवड़ियों की सेवा में दिन-रात जुटे हैं।

शिवभक्तों को प्रसाद के रूप में हलवा, खीर, फलाहार और फ्रूटी आदि वितरित किए जा रहे हैं। विशेष रूप से सेवा में जुटे दो नन्हे बालक—अर्पण भारद्वाज और अर्णव भारद्वाज—की प्रशासनिक अधिकारियों ने खुले दिल से सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

डीएम और एसएसपी ने पुलिस द्वारा संचालित इस सेवा शिविर की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय कार्य है। शिविर की सेवा व्यवस्था और सहयोगी वातावरण से प्रभावित होकर शिवभक्त भी पुलिस और प्रशासन का आभार व्यक्त करते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here