दत्तियाना (मुजफ्फरनगर)। गांव दत्तियाना में रविवार को भारत केसरी पहलवान आयुष खोखर के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। हाल ही में अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले आयुष खोखर का ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों ने जोरदार अभिनंदन किया।
सम्मान समारोह में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, जाट महासभा के जिलाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, सदर ब्लॉक प्रमुख अमित, पवन राठी, संजीव खोखर, अनंगपाल राठी, उमादत्त शर्मा और सुधीर प्रधान ने आयुष को प्रतीक चिह्न, ट्रॉफी और पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि राकेश टिकैत ने कहा कि आयुष ने देश और प्रदेश ही नहीं, बल्कि गांव दत्तियाना का भी नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इससे पहले भी उन्होंने नेशनल पुलिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया था।
राकेश टिकैत ने युवाओं से अपील की कि वे आयुष से प्रेरणा लें, खेलों में भाग लें और नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर अपने जीवन का लक्ष्य तय करें।
समारोह में समाजसेवियों, खिलाड़ियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस मौके पर मंगेराम खलीफा, अर्जुन पहलवान, नकुल चौधरी, युधिष्ठिर पहलवान (संस्थापक), मोनिका सिंह, धीरज, मनोज, पंकज, पवन राठी, संजीव खोखर, मनीष अहलावत, एडवोकेट दीपक चौधरी और अंकुर काकरान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।