अमरोहा जिले के बछरायूं कस्बे में सावन के पावन अवसर पर गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ यात्रियों का मुस्लिम समाज द्वारा विशेष सत्कार किया गया। हाफिज रोड चौराहे पर समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए और उन्हें पानी की बोतलें व फल वितरित किए।
इस सांप्रदायिक सौहार्द के कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता शेख चिरागुद्दीन ने किया। उन्होंने कहा कि भारत की पहचान उसकी गंगा-जमुनी तहजीब है, जहां सभी धर्मों के लोग आपसी प्रेम और भाईचारे से रहते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे प्रयास समाज में एकता और सद्भाव को और मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सहित मोहम्मद शानू, मोहम्मद हफीज, अब्दुल रहमान, मोहम्मद शारिक, फैजान, शमीम अहमद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस पहल की सराहना वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने भी की।