बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत: मेगा कैंप की अवधि दो दिन बढ़ी, 21-22 जुलाई को भी होगा आयोजन

मुजफ्फरनगर। पावर कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित मेगा कैंप को उपभोक्ताओं की सुविधाओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब यह शिविर 21 और 22 जुलाई को भी मुजफ्फरनगर ज़ोन में जारी रहेगा।

बिजली निगम की ओर से पहले यह मेगा कैंप 17 जुलाई से 19 जुलाई तक तीन दिनों के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिल सुधार, मीटर, लाइन संबंधित समस्याओं सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें दर्ज कराईं। शिविर में प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक (MD) ने इसकी अवधि दो दिन और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

तीन दिनों के शिविर में करीब 1302 उपभोक्ताओं ने कुल 66.05 लाख रुपये का बिजली बिल जमा कराया। मीटर से संबंधित 72 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 51 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसके अलावा बिल से संबंधित 164 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं रखीं।

पावर कारपोरेशन की हेल्पलाइन नंबर 1912 पर भी इस अवधि में 226 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 162 का समाधान किया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार, आगामी दो दिनों में भी उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी लंबित समस्याएं शिविर में आकर समाधान कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here