कर्ज के बदले हैवानियत: जमीन के लिए चाचा-भाई ने किसान को जंजीर से बांधकर रखा कैद

मथुरा जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र के खायरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कर्ज के विवाद में एक किसान को उसके ही परिजनों ने जंजीरों से बांधकर घर के कमरे में पांच दिन तक कैद कर रखा। मामला तब सामने आया जब पीड़ित के मौसेरे और ममेरे भाई ने रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किसान को मुक्त कराया और एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

जंजीर में जकड़कर बनाया बंधक, जमीन बैनामे का दबाव
खायरा निवासी नत्थू पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने अपने चाचा से करीब सात लाख रुपये उधार लिए थे। उधारी की राशि वसूलने के दबाव में चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर उन्हें घर के एक कमरे में कैद कर लिया। नत्थू के पांव में लोहे की जंजीर डालकर ताला लगा दिया गया और उन पर तीन बीघा जमीन का बैनामा करने का दबाव बनाया गया। कैद के दौरान उन्हें सुबह-शाम निगरानी में शौच के लिए बाहर ले जाया जाता था, लेकिन दिन में लघुशंका के लिए कमरे में ही मजबूर किया जाता। गंदगी के बीच रूखा-सूखा खाना देकर उन्हें किसी तरह जीवित रखा गया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में
रविवार को उनके मौसेरे और ममेरे भाई गांव पहुंचे और यह अमानवीय दृश्य कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद छाता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने मौके पर पुलिस टीम भेजकर नत्थू को बंधन से मुक्त कराया और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

कर्ज चुकाने को तैयार था पीड़ित, फिर भी बना लिया बंधक
मुक्त हुए नत्थू ने बताया कि वह कर्ज की राशि के अनुरूप अपनी जमीन का एक हिस्सा बैनामा करने को तैयार था, लेकिन परिजन पूरी जमीन हड़पने का दबाव बना रहे थे। इस दौरान न केवल उन्हें धमकाया गया बल्कि जबरन नशा भी कराया गया। उन्होंने बताया कि पत्नी की मृत्यु के बाद उनका बेटा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है और बेटी मथुरा में ननिहाल में रहती है। उन्हें आशंका है कि परिजन उनके बच्चों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

पुलिस कर रही है मामले की जांच
छाता के क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि किसान को सुरक्षित छुड़ाया जा चुका है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जैसे ही पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत मिलेगी, आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here