उत्तर प्रदेश के बरेली में चौपुला चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अजीत कुमार को कार से पांच किलोमीटर तक घसीटने वाले चालक दक्ष श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना इलाके का निवासी है। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में जानलेवा हमले, सरकारी कार्य में बाधा और लापरवाही से वाहन चलाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कार में आरोपी के साथ उसका साथी शिवेंद्र यादव भी मौजूद था।
रॉन्ग साइड में घुसा दी कार, बोनट पर लटक गए होमगार्ड
शनिवार रात करीब 11:30 बजे चौपुला पुल के पास ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे टीएसआई गजेंद्र सिंह और होमगार्ड अजीत कुमार को उस वक्त खतरे का सामना करना पड़ा, जब तेज रफ्तार से आई एक कार ने कांवड़ियों के लिए निर्धारित वन-वे मार्ग में रॉन्ग साइड से घुसने की कोशिश की। होमगार्ड ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। जान बचाने के लिए अजीत कुमार मजबूरी में कार के बोनट पर चढ़ गए, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और उन्हें बोनट पर लटकाए हुए ही करीब पांच किलोमीटर तक दौड़ाता रहा।
आईसीसीसी से ट्रेस कर हुई गिरफ्तारी
घटना की सूचना वायरलेस पर प्रसारित होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल एक्शन लेते हुए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की मदद से कार नंबर ट्रेस कर लिया गया। इसके बाद सुभाषनगर क्षेत्र में दबिश देकर चालक दक्ष श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया गया। जांच में सामने आया कि उस समय वह और उसका साथी शिवेंद्र दोनों नशे की हालत में थे।
हत्या की कोशिश सहित कई गंभीर धाराएं
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और सार्वजनिक स्थल पर लापरवाहीपूर्वक वाहन संचालन जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।