ठाणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने शिवसेना (उद्धव गुट) को लेकर कहा कि जब पार्टी टूट रही है, तब भी कुछ नेता जश्न मनाने में लगे हुए हैं, जैसे कि “जब रोम जल रहा था, नीरो बांसुरी बजा रहा था।”
ठाणे में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, “यह आश्चर्यजनक है कि कुछ लोग तब भी जश्न मना रहे हैं, जब उनकी पार्टी लगातार कमजोर हो रही है। राजनीति में ऐसा व्यवहार पहले कभी नहीं देखा गया।”
उन्होंने कहा कि आत्मविश्लेषण करने की बजाय कुछ नेता केवल दूसरों पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं।
‘चुनाव नतीजों पर बदल जाता है विपक्ष का नजरिया’
शिंदे ने निर्वाचन आयोग पर विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनाओं पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “जब नतीजे उनके पक्ष में आते हैं तो यही आयोग उन्हें निष्पक्ष लगता है, लेकिन जब परिणाम उनके मुताबिक नहीं होते, तो वे चुनाव प्रणाली को ही दोष देने लगते हैं।”
उपमुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में लोकसभा चुनावों में शिवसेना (शिंदे गुट) को बेहतर प्रदर्शन मिला है, जबकि उद्धव ठाकरे गुट को नुकसान उठाना पड़ा।