पटना में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में वांछित चार संदिग्धों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये गिरफ्तारी 19 जुलाई को महानगर के न्यू टाउन इलाके में की गई थी। गिरफ्तारी के बाद चारों को अलीपुर की स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंपने का आदेश दिया।
गोपनीय ऑपरेशन में हुई गिरफ्तारी
आनंदपुर थाने की पुलिस और पटना से गई टीम ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। रविवार देर रात चारों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया। इससे पहले अदालत से आवश्यक अनुमति ली गई थी।
17 जुलाई को अस्पताल में हुई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े अंजाम दी गई थी, जिसमें पांच हमलावर शामिल थे। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह के साथ चार अन्य आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दिए थे।
सुरागों के आधार पर मिली सफलता
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से इन आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और दबिश देकर उन्हें दबोच लिया। अब इनसे पूछताछ कर हत्या की साजिश, शामिल शूटरों और साजिशकर्ताओं के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।