नशे में बहका दरोगा: ‘आईजी-डीआईजी भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते’, निलंबित

फतेहपुर। “मैं दरोगा हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता… सिर्फ तबादला हो सकता है”— नशे में चूर यह दावा कर रहे दरोगा रघुनाथ सिंह राजावत का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने दरोगा को निलंबित कर मामले की जांच खागा सीओ को सौंप दी है।

मूलरूप से झांसी के निवासी रघुनाथ सिंह परवेजपुर चौकी में प्रभारी के सहायक पद पर तैनात थे। बताया गया कि वे 9 से 12 जुलाई तक अवकाश पर थे लेकिन लौटने के बाद ड्यूटी में शामिल नहीं हुए। सोमवार को थाने पहुंचे तो वापसी की औपचारिकता के दौरान दीवान से विवाद हो गया। इसके बाद वे थाना छोड़कर इलाके में घूमने लगे।

दोपहर करीब तीन बजे अंग्रेजी शराब की दुकान के पास झाड़ियों में नशे की हालत में जमीन पर लेटे मिले। राहगीरों ने 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके से उठाकर थाने लाया, लेकिन दरोगा ने सहयोग के बजाय विरोध जताया। यह पूरी घटना किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो तेजी से वायरल हो गई।

एसपी अनूप कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निलंबन का आदेश दिया। खागा सीओ बृजराज सिंह ने बताया कि जांच जारी है और दोष साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here