शाकंभरी देवी मंदिर में फंसे श्रद्धालु, नदियों के उफान से जनजीवन प्रभावित

सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में भारी बारिश के चलते सोमवार सुबह सिद्धपीठ शाकंभरी देवी, बादशाहीबाग, शफीपुर, खुवासपुर और शाहपुर गाड़ा की नदियों में उफान आ गया, जिससे इन क्षेत्रों के कई गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया। शाकंभरी देवी मंदिर में रुके श्रद्धालु घंटों फंसे रहे, जिन्हें बाद में पानी घटने पर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बाढ़ चौकियों पर तैनात पुलिस ने समय रहते श्रद्धालुओं को सतर्क किया और मंदिर की ओर जाने से रोका। दोपहर बाद जलस्तर में कमी आने पर ही आवागमन संभव हो पाया। इस दौरान स्पोर्ट्स कॉलेज के पास बहने वाली नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया, जिससे कई मकान जलमग्न हो गए।

हिंडन नदी के उफान के कारण बिहारीगढ़ क्षेत्र में सुंदरपुर-शाकंभरी मार्ग दिन भर बंद रहा, जिससे तीन दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। पुल निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

उधर, रामपुर मनिहारान कस्बे में तेज बारिश से मोहल्ला इकराम कायस्तान, पीठ बाजार, कॉलोनी शिवपुरी, रेलवे स्टेशन और तहसील परिसर में जलभराव हो गया। बिजली आपूर्ति दिनभर बाधित रही और पीठ बाजार में कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों का सामान भीगकर खराब हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here