लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और वह दिन दूर नहीं जब महिलाएं देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन होंगी। उन्होंने यह बातें सोमवार को ‘ब्रेकिंग बैरियर्स – वीमेन इन लीडरशिप एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ विषय पर इंडो-अमेरिकन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित सम्मेलन में कही।
राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही 14 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अगली बार ऐसे मंचों पर ग्रामीण क्षेत्रों की उन महिलाओं को भी स्थान मिलना चाहिए जो सीमित संसाधनों में नवाचार कर समाज में बदलाव ला रही हैं।
उन्होंने महिलाओं से सतर्क रहने और आत्म-सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नौ राज्य विश्वविद्यालयों में महिलाएं कुलपति पद पर कार्यरत हैं और उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।
गुजरात का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां महिलाओं को प्लॉट आवंटित किए गए, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिला। विद्यार्थियों के नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इन प्लॉट्स का एकीकरण कर आईटी प्रयोगों की सुविधा दी गई। उन्होंने एचपीवी वैक्सीन के लिए एक-एक बच्ची को गोद लेने की अपील भी की।
राज्यपाल ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि यदि ट्रांसजेंडर शिशु को परिवार त्याग दे तो उन्हें अनाथालय में सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा व पालन-पोषण की सुविधा मिलनी चाहिए। साथ ही, उद्यमियों से आग्रह किया कि वे इस समुदाय को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर दें।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अब महिलाओं की तरक्की में कोई रुकावट नहीं रही। लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने राज्यपाल को महिला सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज में व्याप्त कई रूढ़ियों को तोड़ा है।