मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर कांवड़ यात्रा के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं। ये आरोपी हिंदू नाम और कांवड़ियों की वेशभूषा में सेवा शिविरों में प्रवेश कर श्रद्धालुओं के मोबाइल व बैग चुराते थे।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपियों में लद्धावाला निवासी आसिफ और केवलपुरी निवासी आबिद के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आबिद वर्ष 2023 में 72 मोबाइल चोरी के मामले में संलिप्त पाया गया था। गिरोह के सदस्यों ने मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में कई वारदातों को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इनके साथियों और नेटवर्क की जानकारी के लिए एसआईटी सहित तीन टीमें गठित की गई हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
- सुहैल उर्फ चोकड़ उर्फ शेरखान, निवासी लद्धावाला
- आसिफ, निवासी बिलाल मस्जिद के पास, लद्धावाला
- आसिफ, निवासी आयशा मस्जिद के पास, शाहबुद्दीनपुर रोड
- शादाब, निवासी कूकड़ा मंडी, थाना नई मंडी
- आबिद, निवासी केवलपुरी, थाना सिविल लाइन
गिरफ्तारी के समय सीओ सिटी राजू कुमार साव और थाना प्रभारी आशुतोष सिंह भी मौजूद थे।