सीबीआई छापे के बाद एनसीआर मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें शून्य घोषित

मेरठ। भाजपा की पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के एनसीआर मेडिकल कॉलेज पर CBI छापेमारी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कॉलेज की 2025-26 शैक्षणिक सत्र की सभी MBBS सीटें शून्य कर दी हैं। मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में स्थित इस संस्थान में अब इस सत्र में एक भी दाखिला नहीं होगा।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए MBBS सीटों का प्रारंभिक मैट्रिक्स सभी संस्थानों और काउंसिलिंग एजेंसियों को ईमेल के माध्यम से भेजा है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेरठ की 150 सीटों को इस सत्र में अमान्य किया गया है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय सीबीआई जांच के चलते हुई गंभीर अनियमितताओं के कारण लिया गया।

CBI जांच और एफआईआर की पृष्ठभूमि
कुछ सप्ताह पहले सीबीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज और डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के आवास पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया, दस्तावेज़ों की हेराफेरी और सीट आवंटन में अनियमितता की शिकायतों के आधार पर की गई थी। इस दौरान जांच एजेंसी ने कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे।

देशभर में दर्ज हुए मामले
CBI ने इस प्रकरण में देश के विभिन्न हिस्सों में 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें डॉ. अग्रवाल की बेटी शिवानी अग्रवाल का भी नाम है, जो मेडिकल कॉलेज के संचालन से जुड़ी रही हैं।

सूत्रों की मानें तो डॉ. सरोजिनी अग्रवाल का परिवार न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सीटें शून्य करने का फैसला स्थायी है या सिर्फ इस शैक्षणिक सत्र तक सीमित रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here