‘एक घंटे में क्या हुआ?’- धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष ने जताई हैरानी

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपते हुए अपने अस्वस्थता को इस फैसले का प्रमुख कारण बताया। उनके अचानक लिए गए इस निर्णय ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। विपक्ष के कई नेताओं ने न सिर्फ चिंता जताई है, बल्कि इस फैसले को लेकर सवाल भी उठाए हैं।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वे पूरा दिन संसद में मौजूद थे, फिर ऐसा क्या हुआ कि कुछ ही घंटों में इस्तीफे की नौबत आ गई? हम प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें, लेकिन यह निर्णय समझ से परे है।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी इस घटनाक्रम को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, “धनखड़ जी के इस्तीफे की खबर ने मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत दुख पहुंचाया है। हमारे बीच पारिवारिक संबंध रहे हैं। वे मेरे पिता को भी जानते थे। मैं हमेशा उनका सम्मान करता रहा हूं और उन्होंने भी मुझे बराबर आदर दिया। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

धनखड़ ने सोमवार को संसद की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी की थी और उस दौरान उनके व्यवहार में किसी असामान्यता के संकेत नहीं मिले। लेकिन रात करीब 9 बजे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी सार्वजनिक कर दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया है।

राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा कि देश की प्रगति में सहभागी बनना उनके लिए गर्व की बात रही है और उन्हें सभी सांसदों से स्नेह और सहयोग मिला। ज्ञात हो कि अपने कार्यकाल के दौरान धनखड़ कई बार न्यायपालिका, विशेषकर सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी कर चुके हैं, जिसको लेकर वे अक्सर सुर्खियों में भी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here