सावन के महीने में राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे और जल्द ही बारिश शुरू हो गई। धौला कुआं और गुरुग्राम समेत कई हिस्सों में अचानक तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बारिश का लाभ शिवभक्तों को भी मिला, क्योंकि इन दिनों कांवड़ यात्रा जोरों पर है और ठंडी हवाओं के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश ने उन्हें सुकून दिया।
सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम को अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार शाम 5:30 बजे तक रिज क्षेत्र में 29.6 मिमी, लोधी रोड और पालम में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम होकर 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
न्यूनतम तापमान भी सामान्य से थोड़ा नीचे 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में आर्द्रता का स्तर न्यूनतम 73 फीसदी रहा।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई थी। आसमान में बादल छाए रहने और मौसम में ठंडक बने रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 27 जुलाई तक दिल्ली और एनसीआर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और इस दौरान दो दिन भारी बारिश के आसार भी हैं।