शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त के साथ की शुरुआत

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। बैंकिंग और ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के साथ-साथ एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझानों ने भी बाजार को सहारा दिया।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 337.83 अंकों की उछाल के साथ 82,538.17 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 91.3 अंक चढ़कर 25,182 पर कारोबार करता दिखा।

इटरनल ने छुआ ऊपरी सर्किट

कंपनीवार प्रदर्शन की बात करें तो फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स क्षेत्र में सक्रिय इटरनल के शेयर 10% चढ़कर 298.30 रुपये पर पहुंच गए। जून तिमाही में कंपनी ने 25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। हालांकि, क्विक कॉमर्स और आउटिंग से जुड़े कारोबारों में निवेश के चलते लाभ पर आंशिक दबाव भी देखा गया।

अन्य लाभ में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, बीईएल, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और टीसीएस शामिल रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

एफआईआई और डीआईआई का रुख

स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 1,681.23 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,578.43 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

वैश्विक बाजार का रुझान

एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्केई 225, शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक बढ़त में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी कुछ कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आया। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.85% की गिरावट दर्ज की गई और यह 68.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

सोमवार को भी बाजार में बनी थी रफ्तार

हफ्ते की शुरुआत सोमवार को भी बाजार ने मजबूती के साथ की थी। सेंसेक्स 442.61 अंक यानी 0.54% की तेजी के साथ 82,200.34 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने 122.30 अंकों की बढ़त के साथ 25,090.70 का स्तर हासिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here