गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलते हुए मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोक दिया और स्थिति को संभाल लिया।
गुरुकुल कट पर ड्यूटी में तैनात एडिशनल टीएसआई दीवान सिंह तोमर और सिपाही टीपी शेर सिंह ने जैसे ही बाइक में धुआं और आग की लपटें उठती देखीं, तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों ने पास खड़े ट्रकों से मदद ली। एक ट्रक ड्राइवर ने फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध कराया, जिससे समय रहते आग बुझा दी गई और बड़ा हादसा टल गया।