यूपी में नौ पीसीएस अफसरों का तबादला, गरिमा स्वरूप को मिली निर्वाचन आयोग में अहम जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल के तहत नौ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस क्रम में अरविंद कुमार मिश्रा को अपर सूचना निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि गरिमा स्वरूप को राज्य निर्वाचन आयोग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है। अब तक वे बाल विकास और पुष्टाहार निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थीं।

विनोद कुमार गौड़ को फर्रुखाबाद जिले का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है। वे इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में उप सचिव पद पर कार्यरत थे।

लंबे समय से प्रतीक्षारत डॉ. अलका वर्मा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में निदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है। गौरव रंजन श्रीवास्तव को यूपी लोक सेवा आयोग में उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा अमित कुमार को बहराइच का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि महेंद्र पाल सिंह को लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (नगर-पूर्वी) के पद पर तैनाती दी गई है।

अविनाश चंद्र मौर्य को औरैया में अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, नरेंद्र सिंह को लखनऊ मंडी परिषद में उपनिदेशक के पद पर भेजा गया है। वे वर्तमान में मुरादाबाद में उप जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here