उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के एक दिन बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट की तस्वीर राष्ट्रपति भवन के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से साझा की गई, जिसमें दोनों को चर्चा करते हुए देखा जा सकता है।
धनखड़ ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपना त्यागपत्र सौंपा था। इसके बाद मंगलवार को उपसभापति हरिवंश ने उच्च सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता की, हालांकि कुछ देर बाद सदन को स्थगित कर दिया गया।
सभापति पद हुआ रिक्त, हरिवंश को मिली जिम्मेदारी
उपराष्ट्रपति के त्यागपत्र के साथ ही राज्यसभा के सभापति का पद भी स्वतः रिक्त हो गया, क्योंकि उपराष्ट्रपति पदेन राज्यसभा के सभापति होते हैं। ऐसे में संसद के मानसून सत्र के दौरान अब सदन की कार्यवाही उपसभापति हरिवंश या राष्ट्रपति द्वारा नामित किसी अन्य वरिष्ठ सदस्य द्वारा संचालित की जाएगी।
राज्यसभा में सक्रिय रहे धनखड़, स्वास्थ्य ने दिया साथ
धनखड़ सोमवार तक राज्यसभा में पूरी तरह सक्रिय रहे। उन्होंने विपक्ष से संवाद और सकारात्मक चर्चा का माहौल बनाने का आह्वान किया। इसी दिन उन्होंने दो न्यायाधीशों के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्तावों को लेकर प्रक्रियात्मक स्थिति स्पष्ट की थी।
हालांकि पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी रही थी। मार्च में उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था और डॉक्टरों ने यात्रा में संयम बरतने की सलाह दी थी। जून में नैनीताल में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर वे अचेत हो गए थे। इसके अलावा जुलाई की शुरुआत में केरल दौरे के समय भी उन्हें अस्वस्थता महसूस हुई थी। 17 जुलाई को दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा तैयार की गई वटिका के दौरे के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें पानी पिलाकर आराम दिलाया था।