महाराष्ट्र के सातारा जिले के करंजे क्षेत्र में सोमवार को एकतरफा प्रेम के जुनून में डूबे युवक द्वारा नाबालिग छात्रा पर किए गए जानलेवा हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई। युवक ने छात्रा का अपहरण करने के बाद उस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस की सतर्कता और साहस से छात्रा की जान बचा ली गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी बहादुरी से छात्रा को छुड़ाते नजर आ रहे हैं।
घटना का विवरण: भीड़ देखती रही, युवक करता रहा धमकी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी पिछले कई दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था और उसे लगातार परेशान कर रहा था। सोमवार दोपहर जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी, तभी युवक ने चाकू उसकी गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन युवक के हाथ में चाकू होने के कारण कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। कई लोग घटना का वीडियो बनाते रहे जबकि छात्रा मदद के लिए गुहार लगाती रही।
पुलिस ने दिखाई तत्परता, बचाई छात्रा की जान
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत सातारा शहर पुलिस स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी सागर निकम, धीरज मोरे, उमेश आडगळे और अमोल इंगवले मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना देरी किए रणनीतिक ढंग से आरोपी को घेरा, उससे चाकू छीना और छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला।
पहले भी कर चुका था परेशान, अब केस दर्ज
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी युवक पहले भी छात्रा को परेशान करता रहा है और उसके खिलाफ पीछा करने व छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इलाके में भय का माहौल, नागरिकों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। उनका कहना है कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। नागरिकों ने मांग की है कि इस तरह के मानसिक रूप से अस्थिर तत्वों के खिलाफ शुरुआती चरण में ही कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
MP में भी सामने आई थी ऐसी ही वारदात
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी इसी तरह की एक दर्दनाक घटना हुई थी, जहां एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी थी। 27 जून को जिला अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही संध्या पर युवक ने चाकू से हमला कर उसका गला रेत दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।