शादी के दो महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर हत्या का आरोप

मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान मंतशा के रूप में हुई है, जिसकी दो माह पूर्व ही शादी हुई थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने उसके पति पर मारपीट और गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मंतशा की मृत्यु की सूचना मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आरोपी पति घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी।

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

मंतशा के पिता इरशाद ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी करीब दो महीने पहले अपने भतीजे के साथ की थी। शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ना और मारपीट का सामना करना पड़ रहा था। कई बार समझाने के बावजूद दामाद का रवैया नहीं बदला। उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन भी उन्होंने उसे समझाया था कि मंतशा से मारपीट न करे, लेकिन दोपहर में बेटी की हत्या कर दी गई।

इरशाद के अनुसार, घटना के कुछ समय बाद आरोपी का पिता उनके घर आया और मंतशा के बारे में पूछताछ करने लगा। जब उन्होंने बेटी को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। घर जाकर देखा तो मंतशा कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थी, उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

ठाकुरद्वारा क्षेत्राधिकारी रुद्र कुमार ने बताया कि डायल 112 पर कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिजनों की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here