एटा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसुलिया गांव में सोमवार को बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया, जिसकी चपेट में आकर एक छह दिन के नवजात की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दिलीप कुमार हाल ही में अपनी पत्नी और नवजात को अस्पताल से घर लेकर लौटे थे। दिलीप ने बताया कि बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद पड़ोसी नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर वे छत पर चढ़ गए और ईंट-पत्थर बरसाने लगे।
इसी दौरान, दिलीप की पत्नी नवजात को गोद में लेकर बीच-बचाव करने पहुंचीं। तभी ऊपर से फेंकी गई एक ईंट शिशु के सिर पर लग गई। गंभीर चोट लगने के बाद बच्चे को तत्काल इलाज के लिए अलीगंज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची नयागांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि मामले की जांच जारी है, तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।