कांवड़ से लौटते युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

फतेहाबाद/मुजफ्फरनगर। सावन के पवित्र माह में कांवड़ यात्रा से लौट रहे एक युवक की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान फतेहाबाद शहर के ठाकर बस्ती निवासी 24 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। घायल युवक गुलशन का इलाज चल रहा है।

युवकों का यह दल 18 जुलाई को हरिद्वार से कांवड़ लाने निकला था और मंगलवार सुबह वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। साथी कांवड़ियों का कहना है कि दोनों युवक गाड़ी की छत पर बैठे थे। ब्रेक लगने से वे नीचे गिर पड़े, जिससे गंभीर चोट आई।

परिजन बोले- पूरे दिन गुमराह करते रहे

राहुल के चाचा कर्ण ने आरोप लगाया कि परिजनों को सुबह सूचना मिली कि युवक की हालत गंभीर है। कभी उसे सिविल अस्पताल में, तो कभी निजी अस्पताल में दिखाने की बात कही गई। शाम तक उन्हें सिर्फ भ्रमित किया गया और आखिर में यह बताया गया कि राहुल की मृत्यु हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि उन्हें इस हादसे को लेकर संदेह है और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

साथी ने बताया हादसे की पूरी कहानी

राहुल के साथ मौजूद कांवड़िए विशाल ने बताया कि दुर्घटना रुड़की और मुजफ्फरनगर के बीच हुई, जब वाहन अचानक ब्रेक लगाने पर दोनों युवक नीचे गिर पड़े। यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भिजवाया गया। शुरुआती जांच के बाद राहुल की तबीयत बिगड़ती गई और डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

विशाल के अनुसार हादसे से कुछ ही देर बाद राहुल को कांवड़ उठानी थी। लेकिन उससे पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई।

पुलिस ने जांच का दिया आश्वासन

फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उनका कहना है कि घटना यूपी के मुजफ्फरनगर की है, जहां की पुलिस को सूचना भेज दी गई है। वहां से जांच अधिकारी बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। यदि कोई साजिश सामने आती है तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here