दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अपने दो सब इंस्पेक्टरों को इंदौर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक पुरुष और एक महिला अधिकारी शामिल हैं। दोनों पर ठगी से जुड़े एक प्रकरण में सीज किए गए बैंक खातों से बड़ी राशि निकालने का आरोप है, जिसे बाद में उन्होंने सोने में बदलवा लिया था। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला तब सामने आया जब जांच में पता चला कि दोनों आरोपी कथित रूप से एक ठगी केस में सीज किए गए खातों से मोटी रकम निकालकर गायब हो गए थे। विभाग को इस धोखाधड़ी का संदेह अप्रैल में हुआ, जिसके बाद साइबर थाना नॉर्थ ईस्ट दिल्ली द्वारा जांच शुरू की गई। दोनों आरोपी पुलिस विभाग में कार्यरत थे — पुरुष अधिकारी नॉर्थ ईस्ट जिले में तैनात था, जबकि महिला अधिकारी शाहदरा जिले में पोस्टेड थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, टेक्निकल सर्विलांस के जरिए महिला एसआई की मौजूदगी इंदौर में ट्रेस की गई, जहां वह लगातार अपने परिचितों से फोन पर संपर्क में थी। इस इनपुट के आधार पर टीम ने ऑपरेशन चलाया और दोनों को एक सुनियोजित कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि सीज खातों से निकाली गई रकम को उन्होंने सोने में निवेश कर लिया था। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।