लखनऊ – सावन मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। विभिन्न जिलों के प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और जगह-जगह भंडारे तथा श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
सुरक्षा के बीच बाबा औघड़नाथ मंदिर में पूजा
मेरठ स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनने के बाद कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक यूनिट एटीएस, दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी के अलावा 500 पुलिसकर्मी और उतने ही होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों की तैनाती की गई है। 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से पूरे मंदिर क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने मंदिर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बदायूं में स्कूलों में अवकाश
बदायूं जिले में शिवरात्रि के मद्देनजर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि छात्रों के लिए छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।
सरयू तट पर आस्था का संगम
अयोध्या में सरयू नदी के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त सुबह से ही पवित्र स्नान कर शिवलिंग पर जल अर्पित कर रहे हैं। विशेष रूप से सजाए गए घाटों और मंदिरों में सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं।
अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़
बुलंदशहर स्थित ऐतिहासिक अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में भी शिवभक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया गया है। भक्तों ने जलाभिषेक कर शिवभक्ति में दिन बिताया।