ओडिशा में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल, 49 आईएएस अधिकारियों के तबादले


भुवनेश्वर – ओडिशा सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव करते हुए मंगलवार देर रात राज्यभर में कलेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों की अधिसूचना जारी की। सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी आदेश में कुल 49 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों की नियुक्ति और स्थानांतरण किए गए हैं।

सरकारी आदेश के अनुसार, राज्य के 30 में से 16 जिलों में नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें जाजपुर, कोरापुट, पुरी, गंजाम, मल्कानगिरी, कंधमाल, खुर्दा और नबरंगपुर सहित कई प्रमुख जिले शामिल हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों को मिले नए दायित्व
1995 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी और वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव हेमंत शर्मा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे ओडिशा इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (IPICOL) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत रहेंगे। वहीं, संजय कुमार सिंह से जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है।

पुरी के जिलाधिकारी पद पर कार्यरत चंचल राणा को भुवनेश्वर नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। संजीव कुमार मिश्रा को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वह IDCO (इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा) के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

महिलाओं को भी मिला अहम दायित्व
2006 बैच की IAS अधिकारी रूपा रोशन साहू, जो वर्तमान में बरहामपुर में राजस्व संभागीय आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं, को राज्यपाल सचिवालय में आयुक्त-सह-सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव एनबीएस राजपूत को लोक उद्यम विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है और उन्हें ओएसआरटीसी (OSRTC) के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

1999 बैच के IAS अधिकारी भास्कर ज्योति शर्मा, जो फिलहाल खेल एवं युवा सेवा विभाग के प्रमुख सचिव और ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं, को आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। वे ओपीटीसीएल में अपने वर्तमान दायित्व को भी निभाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here