देशभर के 159 शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर और मेरठ सहित कई शहरों के स्कूल इस धमकी की जद में आए हैं। मेरठ में लोहिया नगर थाना क्षेत्र के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेडिकल थाना क्षेत्र के इंटरनेशनल स्कूल और मेरठ पब्लिक स्कूल को भी दोपहर लगभग 2 बजे यह ईमेल प्राप्त हुआ।
जैसे ही ईमेल की जानकारी स्कूल प्रशासन को हुई, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने संबंधित स्कूलों की तलाशी शुरू कर दी। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
धमकी भरे ईमेल का मसौदा
ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल भवन के भीतर खतरनाक विस्फोटक पदार्थ (पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट) छिपाए गए हैं। इसमें लिखा गया था कि “स्कूल अब खून-खराबे का मैदान बनने वाला है। यह चेतावनी सिर्फ आपको नहीं, बल्कि पूरे भारत के स्कूलों के लिए है। हम चाहते हैं कि भारत हमारी पीड़ा को महसूस करे। बच्चों की मौत सबसे बड़ा झटका होती है और यही हमारा उद्देश्य है।”
ईमेल के अंत में कथित तौर पर “रोडकिल” और “साइलेंस” नामक संगठनों को इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दर्शाया गया है।
जांच में फिलहाल कुछ संदिग्ध नहीं
पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा की गई गहन तलाशी में अब तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। हालांकि, प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए अन्य स्कूलों की भी जांच कराई है।