दिल्ली में बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार, पंजाब में ग्रेनेड हमले का आरोपी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाशदीप के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह इस वर्ष 7 अप्रैल को पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। पुलिस के अनुसार, उस पर अवैध हथियारों की तस्करी का भी आरोप है।

इस बीच, भारत द्वारा खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही कार्रवाई भी तेज़ हो गई है। हाल ही में अमेरिका में पकड़े गए कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को भारत लाने की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद वह अमेरिका की आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी (ICE) की हिरासत में था। अब उसके प्रत्यर्पण की औपचारिकताएं शुरू हो चुकी हैं।

सूत्रों के अनुसार, हैप्पी पासिया पंजाब में 16 से अधिक आतंकी हमलों की साजिश रच चुका है। वह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की सूची में वांछित था। उसके खिलाफ दर्ज मामलों में कई गंभीर अपराध और हिंसक वारदातें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here