उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर जरूरी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया।
चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई 2025 को एक अधिसूचना के माध्यम से उपराष्ट्रपति के त्यागपत्र की जानकारी दी है। आयोग को भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत उपराष्ट्रपति चुनाव संपन्न कराने का अधिकार प्राप्त है। यह प्रक्रिया राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 तथा उससे संबंधित नियमों के तहत संचालित होती है।
आयोग ने बताया कि निर्वाचक मंडल की सूची तैयार करने का कार्य जारी है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्य शामिल होंगे। इसके अलावा, रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। साथ ही, पूर्व में हुए उपराष्ट्रपति चुनावों के रिकॉर्ड और प्रक्रियाओं का अध्ययन भी किया जा रहा है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।