सावन के पवित्र माह के साथ कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी हो गई है और देशभर में श्रद्धालु भारी संख्या में इस धार्मिक यात्रा में भाग ले रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान एक महिला डांसर अशोभनीय अंदाज़ में प्रस्तुति देती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहे नृत्य और हाव-भाव को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
भक्ति में अश्लीलता पर अनुराधा पौडवाल ने जताई आपत्ति
मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भक्ति गीतों और फिल्मों में अपनी मधुर आवाज के लिए प्रसिद्ध अनुराधा ने वीडियो में दिखाई दे रही अशालीनता पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, “यह बकवास बंद होनी चाहिए।” उन्होंने धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखने पर ज़ोर दिया और कहा कि इस तरह की घटनाएं आस्था को ठेस पहुंचाती हैं।
बलिया का बताया जा रहा है वीडियो, पुष्टि नहीं
वायरल हो रहे इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का बताया जा रहा है। इसमें भारी संख्या में कांवड़िए एक ट्रक के आगे चल रहे हैं, जबकि ट्रक पर दो महिलाएं नाचती दिखाई दे रही हैं। यह नृत्य कई लोगों को आपत्तिजनक और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला प्रतीत हुआ है। हालांकि, यह वीडियो किस स्थान का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लोगों की तीखी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अनेक यूज़र्स ने विरोध जताया है। कई लोगों ने धार्मिक आयोजनों में इस प्रकार के प्रदर्शन को अनुचित करार दिया है और आयोजकों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भक्ति संगीत में प्रमुख स्थान रखती हैं अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल 90 के दशक की प्रमुख पार्श्व गायिकाओं में रही हैं। उन्होंने ‘आशिकी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। इसके अलावा वे भक्ति संगीत की दुनिया में भी एक सम्मानित नाम हैं और उनके गाए कई भजन आज भी भक्तों की श्रद्धा का हिस्सा हैं।