रांची में साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने किराए पर रहने के बहाने अपने ही मकान मालिक को निशाना बना लिया। आरोपी युवक कंप्यूटर साइंस का छात्र है और उसने बेहद शातिराना तरीके से इस ठगी को अंजाम दिया।
मोबाइल से चोरी किया सिम, ब्लैक सिम कर दी डाल
घटना में आरोपी ने सबसे पहले मकान मालकिन के मोबाइल से चुपचाप उनका असली सिम निकाल लिया और उसकी जगह एक डमी (ब्लैक) सिम डाल दी, ताकि उन्हें किसी तरह का संदेह न हो। असली सिम के जरिए उसने यूपीआई से एक फर्जी खाता सक्रिय किया और फिर सीएसपी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों के स्कैनर की मदद से धीरे-धीरे 1.88 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। यह सारा लेन-देन 2 जून से 15 जून 2025 के बीच किया गया।
FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
ठगी का शिकार बनी अनिमा तिग्गा, जो पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली की निवासी हैं, ने 21 जून 2025 को रांची साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उनके पीएनबी, यूनियन बैंक, एसबीआई और पीएनबी क्रेडिट कार्ड से कुल मिलाकर 1,88,000 रुपये निकाले गए हैं। जांच में यह खुलासा हुआ कि यह सारा फर्जीवाड़ा उनके ही किराएदार अभिषेक कुमार ने किया, जो कि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है।
चार मोबाइल बरामद, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने टेक्निकल जानकारी का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस अब उसके साइबर नेटवर्क और अन्य संभावित ठगी मामलों की भी जांच कर रही है।