ट्रंप 25 बार बोले संघर्षविराम की बात, फिर भी चुप हैं प्रधानमंत्री, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराने का दावा किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ट्रंप ने अब तक 25 बार यह दावा दोहराया है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अब तक इस पर एक शब्द नहीं कहा। उन्होंने सवाल उठाया, “आखिर ट्रंप कौन होते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराने वाले? प्रधानमंत्री लगातार चुप्पी साधे हुए हैं, इससे संदेह पैदा होता है कि कहीं न कहीं मामला संदिग्ध है।”

राहुल गांधी ने कहा कि यह केवल संघर्षविराम तक सीमित नहीं है, देश की सुरक्षा, रक्षा उद्योग और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अहम मुद्दे भी हैं जिन पर सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो लोग खुद को देशभक्त बताते हैं, वो इन सवालों पर चुप क्यों हैं? प्रधानमंत्री संसद में कोई बयान नहीं दे पा रहे।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एक ओर कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है, वहीं दूसरी ओर यह दावा भी किया जा रहा है कि उसमें जीत मिल चुकी है। ऐसे विरोधाभासी बयानों के बीच ट्रंप का दावा लगातार सामने आ रहा है कि उन्होंने ही ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया।

राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि मौजूदा सरकार ने विदेश नीति की साख को कमजोर किया है। “आज कोई भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं दिखता,” उन्होंने कहा।

कांग्रेस का सरकार पर तीखा प्रहार

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक ओर सरकार संसद में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तारीख देने से इनकार कर रही है और प्रधानमंत्री की ओर से जवाब मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। वहीं दूसरी ओर ट्रंप 73 दिनों में 25 बार सार्वजनिक रूप से यही बात दोहरा चुके हैं कि उन्होंने संघर्षविराम कराया।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने और विदेश यात्राओं में व्यस्त हैं, लेकिन इस गंभीर मसले पर चुप्पी नहीं तोड़ी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here