ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को आठ रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला मुकाबला उसने सात विकेट से जीता था, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा।
बांग्लादेश द्वारा दिए गए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 125 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया। टीम ने सिर्फ 15 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती पांच विकेट गंवा दिए, जो कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उसका सबसे कम स्कोर है जब टीम के पांच विकेट गिर चुके हों। इससे पहले 2024 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने 16/5 का स्कोर बनाया था।
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले के छह ओवरों में स्कोर सिर्फ 16/5 रहा। फखर जमां (8), सैम अयूब (1), मोहम्मद हारिस, हसन नवाज और मोहम्मद नवाज खाता भी नहीं खोल सके। मध्यक्रम में सलमान अली आगा ने 23 गेंदों में नौ रन बनाए, जबकि खुशदिल शाह ने 13 रनों का योगदान दिया। अंत में फहीम अशरफ ने 32 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेलकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। अब्बास अफरीदी ने 19 और अहमद दानियाल ने 17 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट झटके, जबकि मेहदी हसन और तंजीम हसन साकिब को दो-दो सफलता मिली। मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने भी एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद नईम ने तीन रन, परवेज हुसैन इमोन ने 13 और कप्तान लिटन दास ने आठ रन बनाए। तौहिद हृदोय बिना खाता खोले लौटे।
मध्यक्रम में जाकिर अली (55 रन, 48 गेंद) और मेहदी हसन (33 रन, 25 गेंद) ने पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अहम साझेदारी की। अन्य बल्लेबाजों में शमीम हुसैन (1), तंजीम साकिब (7), शोरिफुल इस्लाम (1) और रिशाद हुसैन (8) का योगदान सीमित रहा।
पाकिस्तान की ओर से सलमान मिर्जा, अब्बास अफरीदी और अहमद दानियाल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को एक-एक सफलता मिली।