दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच जहां कई सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित हुआ, वहीं मिंटो ब्रिज अंडरपास की तस्वीर इस बार बदली नजर आई। वर्षों से जलभराव की वजह से सुर्खियों में रहने वाले इस अंडरपास में अबकी बार पानी जमा नहीं हुआ, और वाहन सामान्य रूप से गुजरते देखे गए।
दिल्ली सरकार के मुताबिक, मिंटो ब्रिज पर जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभिन्न तकनीकी और व्यवस्थागत सुधार किए गए। बीते दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया पर अंडरपास की वीडियो साझा की थी, जिसमें बरसात के बाद सुचारु रूप से चल रहा यातायात दिखाया गया।
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा था कि “लगातार प्रयासों और व्यवस्थागत सुधारों से मिंटो ब्रिज में अब पानी नहीं भर रहा। यह इस बात का प्रमाण है कि ईमानदार नीयत और सतत प्रयास से पुरानी समस्याओं का भी समाधान संभव है।” साथ ही उन्होंने अन्य जलभराव प्रभावित स्थलों पर भी स्थायी समाधान के संकेत दिए।
कई इलाकों में जलभराव, यातायात हुआ प्रभावित
हालांकि, राजधानी के अन्य इलाकों में तेज बारिश ने लोगों को मुश्किल में डाला। मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के कारण दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग, आईटीओ, मधुबन चौक, एनएच-8, महरौली-बदरपुर रोड और पीरागढ़ी जैसे प्रमुख रास्तों पर लंबा जाम लग गया।
कुछ सड़कों पर डामर उखड़ने और गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई नागरिकों ने यातायात पुलिस की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए समय पर अलर्ट और राहत व्यवस्था की कमी को लेकर नाराजगी जताई।
हालांकि बारिश से तापमान में गिरावट आई और उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन जलभराव और यातायात जाम के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा।