शामली। जनपद में मंगलवार रात दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पहली घटना पानीपत-खटीमा हाईवे पर हुई, जहां बाइक सवार जीजा-साले को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दूसरी घटना पंजाब के जालंधर में सामने आई, जहां फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े दो युवकों की जान चली गई।
हाईवे पर हादसा: जीजा-साले की मौके पर मौत
पानीपत-खटीमा हाईवे पर बंतीखेड़ा गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार शीशपाल (25) पुत्र धर्मपाल निवासी जंधेड़ी और उसका जीजा अनिल (26) पुत्र रघुवीर निवासी अगड़ीपुर, थाना झिंझाना की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक मुजफ्फरनगर से बिजली फिटिंग का कार्य कर रात को लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर मौजूद आमिर निवासी जंधेड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जालंधर में फर्नीचर कारीगरों की दर्दनाक मौत
दूसरी दुर्घटना पंजाब के जालंधर शहर में हुई, जहां शामली के जलालाबाद कस्बे के निवासी फर्नीचर कारीगरों की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान माजिद अब्बासी (19) पुत्र हाफिज अब्बासी निवासी बाबूपुरा, और अनस मलिक (17) पुत्र शराफत मलिक निवासी सगाजीपुरा के रूप में हुई है। तीसरा युवक मेहराज (35) पुत्र शाहिद निवासी मोहम्मदीगंज गंभीर रूप से घायल है।
परिजनों के अनुसार, तीनों युवक मंगलवार देर रात भोजन के लिए ढाबे जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में माजिद और अनस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेहराज को अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर परिजन तत्काल जालंधर रवाना हो गए हैं।