सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

देश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोना जहां लगातार चौथे दिन महंगा हुआ है, वहीं चांदी की कीमतें बीते तीन कारोबारी सत्रों में बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। अब सवाल उठता है कि जब वैश्विक स्तर पर कोई बड़ा युद्ध या संकट नहीं चल रहा है, तो फिर कीमती धातुओं के दाम इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं?

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, वहीं भारत और अमेरिका के बीच भी व्यापारिक संबंध स्पष्ट स्थिति में नहीं हैं। इन हालातों के कारण निवेशकों के बीच बेचैनी बढ़ी है, जिसके चलते गोल्ड और सिल्वर जैसी सेफ हेवन एसेट्स की मांग में उल्लेखनीय इजाफा देखा जा रहा है।

दिल्ली में चांदी की कीमत 1.18 लाख के पार

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 4,000 रुपये चढ़कर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। बीते तीन कारोबारी दिनों में चांदी के भाव में कुल मिलाकर 7,500 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। मंगलवार को चांदी 3,000 रुपये की तेजी के साथ 1,14,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि औद्योगिक मांग में तेजी के कारण चांदी की कीमतों में यह उछाल देखा जा रहा है और आगे भी इनमें बढ़त संभव है।

सोना भी चढ़ा, कीमत पहुंची 1.01 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम

सर्राफा बाजार के मुताबिक, सोने की कीमत में भी लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला गोल्ड 1,000 रुपये महंगा होकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,00,020 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 900 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बीते चार दिनों में सोने के दाम में कुल 2,350 रुपये की वृद्धि हुई है।

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितता और अमेरिका-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते में देरी की आशंका के चलते सोने की मांग में तेजी बनी हुई है।

वायदा बाजार में भी तेजी, चांदी ने बनाया रिकॉर्ड

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सितंबर डिलीवरी वाली चांदी के वायदा भाव में 896 रुपये यानी 0.77% की तेजी दर्ज की गई और यह 1,16,551 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, अगस्त डिलीवरी वाला सोना 24 रुपये घटकर 1,00,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने की कीमत 0.26% गिरकर 3,422.87 डॉलर प्रति औंस रही, जबकि हाजिर चांदी 0.26% चढ़कर 39.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची।

विशेषज्ञों की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई है, जिससे सुरक्षित विकल्पों की ओर झुकाव बढ़ा है। साथ ही अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से भी कीमती धातुओं को सहारा मिल रहा है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट जतीन त्रिवेदी का कहना है कि निवेशक अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय क्षेत्र के मैन्युफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर के पीएमआई आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जो आने वाले समय में सर्राफा बाजार की दिशा तय करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here