उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग में छात्रों की तबीयत बिगड़ने की एक और घटना सामने आई है। मंगलवार को कक्षा 10 का छात्र आदित्य और कक्षा 9 की छात्रा आंशिका अचानक बेहोश हो गए। लंच के बाद आदित्य को सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़ा। कुछ ही देर बाद आंशिका की भी हालत बिगड़ी और वह भी अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी।
स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई। बेहतर इलाज के लिए दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों को हृदय संबंधी समस्याएं हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए और बच्चों की हालत देखकर बेहद व्याकुल हो उठे।
पांच दिन पहले छात्रा की मौत से सहमे अभिभावक
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इसी विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा नंदिनी वर्मा की पिछले शुक्रवार को लंच के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। वह भी क्लास में ही बेहोश होकर गिर पड़ी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उस घटना से अभी अभिभावक उबर भी नहीं पाए थे कि अब दो और छात्रों की हालत बिगड़ने की खबर ने चिंता को और बढ़ा दिया है।
लगातार घटनाओं से अभिभावकों में चिंता का माहौल
एक ही सप्ताह में तीन विद्यार्थियों की अचानक तबीयत बिगड़ने की घटनाओं ने अभिभावकों को गहरी चिंता में डाल दिया है। हालांकि अब तक इन घटनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही का प्रमाण सामने नहीं आया है और सभी मामलों में स्वास्थ्य कारणों को ही वजह बताया गया है, लेकिन इतनी लगातार घटनाओं ने छात्रों और उनके परिवारों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।