तेहरान। ओमान की खाड़ी में ईरानी नौसेना और अमेरिका के युद्धपोत के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। ईरानी मीडिया के अनुसार, ईरान की चेतावनी के बाद अमेरिकी विध्वंसक पोत यूएसएस फिट्ज़गेराल्ड को पीछे हटना पड़ा। यह घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी पोत के नजदीक आने पर ईरानी नौसेना ने एक हेलीकॉप्टर तैनात किया, जिसने अमेरिकी जहाज़ को तत्काल क्षेत्र छोड़ने की चेतावनी दी। काफी देर तक अमेरिकी युद्धपोत के कप्तान और ईरानी हेलीकॉप्टर के पायलट के बीच बातचीत होती रही, लेकिन ईरानी पक्ष ने रुख सख्त बनाए रखा। अंततः अमेरिकी जहाज़ को पीछे हटना पड़ा।
‘हट जाओ, वरना उड़ा देंगे’—अमेरिकी पोत की चेतावनी
ईरानी मीडिया का दावा है कि अमेरिकी युद्धपोत की ओर से ईरानी हेलीकॉप्टर को धमकी भी दी गई थी कि यदि वह मार्ग से नहीं हटा, तो उसे निशाना बनाया जाएगा। हालांकि, ईरानी पायलट डटा रहा और जवाब में स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि अमेरिकी पोत को इस क्षेत्र से लौटना होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई तीखी बातचीत को देखा और सुना जा सकता है।
गौरतलब है कि ओमान की खाड़ी रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम क्षेत्र है और यहां किसी भी तरह की झड़प व्यापक प्रभाव डाल सकती है। इस ताज़ा टकराव ने एक बार फिर अमेरिका और ईरान के बीच रिश्तों में तल्खी को उजागर कर दिया है।