दिल्ली में भी टैक्स फ्री हुई ‘तन्वी द ग्रेट’, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की घोषणा

मध्यप्रदेश के बाद अब अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को दिल्ली में भी कर मुक्त कर दिया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह फिल्म एक ऐसी किशोरी की प्रेरक कहानी है, जो तमाम बाधाओं के बावजूद अपने सपनों को साकार करने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखती है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म न केवल भावनात्मक है बल्कि राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना को भी सुदृढ़ करती है।

रेखा गुप्ता ने कहा, “हम उन फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो देश की चेतना को जागृत करें और समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करें।”

मध्यप्रदेश सरकार भी कर चुकी है टैक्स फ्री

इससे पहले 22 जुलाई को ‘तन्वी द ग्रेट’ के निर्माता-निर्देशक अनुपम खेर ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की थी। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के बाद मुख्यमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए इसे मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी।

इस फिल्म में तन्वी की भूमिका शुभांगी दत्त ने निभाई है, जो उनकी डेब्यू फिल्म है और उनके अभिनय की प्रशंसा हो रही है।

एक प्रेरक कहानी, विशेष संदेश के साथ

‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऑटिज्म से पीड़ित लड़की की कहानी है, जिसका सपना है कि वह भारतीय सेना में भर्ती हो। अनुपम खेर ने न केवल फिल्म में अभिनय किया है, बल्कि इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म में पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here