मुजफ्फरनगर। गांव परसौली में एक दर्दनाक हादसे में सात मवेशियों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए। यह हादसा उस समय हुआ जब प्रधानपति नवाब कुरैशी की डेयरी में लोहे की छत पर बिजली का हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर गया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई।
जानकारी के अनुसार, डेयरी परिसर में सैकड़ों पशु बंधे हुए थे और कई ग्रामीण भी वहां मौजूद थे। पाईपों पर टीन की चादर से बनी छत पर अचानक बिजली का तार गिरते ही लोहे के संपर्क में आकर करंट पूरे ढांचे में फैल गया, जिससे सात पशुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई और तीन गंभीर रूप से झुलस गए। गनीमत रही कि तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करते हुए बिजली विभाग पर समय से जर्जर तार न बदलने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यह हादसा हुआ।
सूचना पर एसडीएम मोनालिसा जौहरी व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित पशुपालकों ने मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में परसौली के जेई सुनील कुमार ने बताया कि बिजली लाइन को तुरंत ठीक करा दिया गया है और पशु हानि के दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं, ताकि मुआवजा प्रदान किया जा सके।