पालघर: डिलीवरी बॉय ने लिफ्ट में की शर्मनाक हरकत, सीसीटीवी में हुआ खुलासा

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार पश्चिम स्थित एक आवासीय सोसाइटी में एक अजीब और आपत्तिजनक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, एक युवक डिलीवरी के लिए बिल्डिंग पहुंचा था, जहां उसने लिफ्ट के भीतर ही पेशाब कर दिया। यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे सोसाइटी के निवासियों में आक्रोश फैल गया।

यह घटना विरार पश्चिम की सीडी गुरुदेव बिल्डिंग की है, जहां शुक्रवार को एक ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म का डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर पहुंचा था। लिफ्ट से कुछ दिनों बाद बदबू आने पर जब सोमवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो लोगों को सच्चाई का पता चला। वीडियो में युवक को लिफ्ट के कोने में पेशाब करते हुए देखा गया।

लोगों ने की धुनाई, पुलिस को सौंपा
फुटेज सामने आने के बाद बिल्डिंग में रहने वाले लोग गुस्से में आ गए और डिलीवरी बॉय को पहचान कर संबंधित कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने युवक की कथित तौर पर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य के तौर पर सौंपा गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जांच शुरू
यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में युवक को लिफ्ट में इधर-उधर देखते हुए और फिर कोने में पेशाब करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना पर लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और ई-कॉमर्स कंपनियों की जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने ऐसी हरकत क्यों की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here