भक्ति, आरती और कीर्तन के साथ शिवरात्रि पर बालाजी दरबार में उत्सव

मुजफ्फरनगर। सावन मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री बालाजी दरबार खादर वाला, बस्सो देवी धर्मशाला में भव्य पूजा-अर्चना एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। यह आयोजन बालाजी मंदिर नई मंडी के संस्थापक चंद किरण गर्ग गुरुजी एवं शिव शक्ति बालाजी दरबार सेवा सत्संग ट्रस्ट के संस्थापक पंकज जिंदल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, विपिन जैन, प्राची अग्रवाल और शिवांश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान युवा भाजपा नेता पं. नितिन शर्मा ने गुरुजी का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया।

शिवरात्रि के इस शुभ दिन पर प्रवीण गर्ग ठेकेदार, चाचा बिट्टन गर्ग, भारती गर्ग, स्वाति जिंदल, बरखा जिंदल, संजय गर्ग, शलभ गर्ग, कन्हैया शर्मा, तरुण सिंगल, आशु वर्मा, बाबी पाल, पूनम शर्मा, बेबी, सुषमा, सरोज, सोनिया, सभासद मनोज वर्मा व विजेंद्र पाल सहित क्षेत्रीय गणमान्य और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में भक्ति गीतों और भजनों के साथ श्रद्धालुओं ने अध्यात्म का लाभ लिया। अन्य शहरों और प्रदेशों से भी शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिससे धर्मशाला परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here