मुज़फ्फरनगर। थाना क्षेत्र के छपार और बसेड़ा गांव में चोरों ने बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य की नकदी, जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।
छपार निवासी रईस पुत्र शमशेर सऊदी अरब में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी कांवड़ यात्रा की छुट्टी पर बच्चों समेत मायके गई हुई थी। इसी दौरान बीती मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और भीतर रखी अलमारी व संदूक को खंगालते हुए लगभग 72 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, घड़ी सहित करीब चार लाख रुपये का माल चुरा ले गए।
बुधवार सुबह जब आसपास के लोगों ने मकान का ताला टूटा देखा तो उन्होंने तुरंत पीड़ित परिवार को सूचना दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। पीड़िता कौसर जहां ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
इसी प्रकार बसेड़ा निवासी कपिल पुत्र किरणपाल ने बताया कि 18 जुलाई को वह हरिद्वार से कांवड़ लाने गया हुआ था। जब वह बरला पहुंचा तो उसकी पत्नी वहीं खाना लेकर आई थी, इसी बीच किसी ने उनके घर का ताला तोड़ दिया। महिला के वापस लौटने पर घर में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। जांच में छह हजार रुपये नकद और जेवरात चोरी होने की बात सामने आई है।
पुलिस ने दोनों घटनाओं की छानबीन शुरू कर दी है और जल्द खुलासा किए जाने की बात कही है।