चमोली जिले के गौचर क्षेत्र में गुरुवार को एक वृद्ध महिला ने रानो मोटर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन महिला इससे पहले ही नदी में कूद गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं खोजबीन अभियान शुरू कर दिया गया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं लग सका था।
परिजनों के अनुसार, महिला की मानसिक स्थिति कुछ समय से असंतुलित चल रही थी और वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाया करती थी।