उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए रखी गई है, जो मुख्य बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए थे। परीक्षाएं प्रदेश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होंगी और पूरी प्रक्रिया परिषद द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित की जाएगी।
पहली पाली में हाईस्कूल, दूसरी में इंटरमीडिएट
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी, जिसमें कक्षा 10वीं के छात्र शामिल होंगे। दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी, जिसमें कक्षा 12वीं के परीक्षार्थी भाग लेंगे। इससे पहले 19 जुलाई को इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन कांवर यात्रा के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया।
बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे लाखों छात्र
साल 2025 में हाईस्कूल परीक्षा में कुल 25,45,815 छात्र और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,98,560 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से कक्षा 10वीं में 22,94,122 और कक्षा 12वीं में 21,08,774 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए थे।
परीक्षा को लेकर गाइडलाइन सख्त
बोर्ड ने परीक्षा के दौरान सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे भीड़ नियंत्रण के साथ प्रवेश और निकास व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी।
सभी छात्रों को बोर्ड की निर्धारित गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से 30 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र अपने विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।