डीएमके से गठबंधन के साथ नई शुरुआत: राज्यसभा की शपथ के लिए दिल्ली पहुंचे कमल हासन

मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने कमल हासन गुरुवार को दिल्ली पहुंच गए। शुक्रवार को वह राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह औपचारिक रूप से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के गठबंधन में शामिल हो जाएंगे। माना जा रहा है कि कमल हासन 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में DMK के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। रवाना होने से पहले चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “एक भारतीय होने के नाते मुझे जो सम्मान मिला है, मैं उसके साथ अपने सभी दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।”

राजनीतिक यात्रा की शुरुआत और संघर्ष

कमल हासन ने 2017 में मक्कल निधि मय्यम (MNM) की स्थापना कर राजनीति में कदम रखा था। 2019 के आम चुनाव में उनकी पार्टी ने पहली बार किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें केवल चार फीसदी वोट ही मिले। इसके बाद 2021 में उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयंबटूर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें बीजेपी की वनाथी श्रीनिवासन से मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

DMK का समर्थन, और राज्यसभा की राह

2024 के लोकसभा चुनावों में भले ही हासन स्वयं चुनावी मैदान में नहीं उतरे, लेकिन उनकी पार्टी ने DMK को समर्थन दिया। उसी राजनीतिक सहयोग के फलस्वरूप उन्हें राज्यसभा में एक सीट मिली है। इस नई भूमिका को उन्होंने ‘समय की ज़रूरत’ बताया है।

“जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा”

दिल्ली पहुंचने के बाद कमल हासन ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मुझसे जनता की बहुत अपेक्षाएं हैं और मैं उनके भरोसे को बनाए रखने की पूरी कोशिश करूंगा। संसद में अपने कर्तव्यों को गंभीरता और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here