उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में एक प्रेम प्रसंग का सुखद समापन तब हुआ, जब युवक और युवती को ग्रामीणों ने साथ पकड़े जाने के बाद पंचायत ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया। शिवरात्रि के अवसर पर मेले में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को देर रात ग्रामीणों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद गांव में करीब ढाई घंटे चली पंचायत में विवाह कराने का फैसला लिया गया।
शिवरात्रि मेले में मिलने पहुंचा था प्रेमी
जानकारी के अनुसार, गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव का 22 वर्षीय युवक, आदमपुर क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध में था। सावन की शिवरात्रि पर बुधवार को युवक, आदमपुर के शिव मंदिर परिसर में लगे मेले में युवती से मिलने आया था। देर रात जब वह युवती को वापस उसके घर छोड़ने जा रहा था, तभी गांववालों और परिजनों ने दोनों को देख लिया और पकड़ लिया। इसकी सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
गांव में बुलाई गई पंचायत, मंदिर में रचाया गया विवाह
गुरुवार को गांव में दोनों परिवारों और ग्रामीणों की मौजूदगी में करीब ढाई घंटे तक पंचायत चली। चर्चा के बाद सभी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि दोनों की शादी कराई जानी चाहिए। दोनों पक्षों की सहमति के बाद स्थानीय शिव मंदिर में रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया गया।
पांच साल पहले हुई थी जान-पहचान
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक और युवती एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। इनकी पहली मुलाकात करीब पांच साल पहले उस वक्त हुई थी जब युवती की बहन की शादी युवक के गांव में हुई थी। तभी से दोनों के बीच करीबी बढ़ती गई और वे समय-समय पर एक-दूसरे से मिलते रहे।
पुलिस ने कहा—नहीं मिली तहरीर
इस पूरे घटनाक्रम पर क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि पुलिस को मामले की कोई औपचारिक जानकारी नहीं है। यदि किसी पक्ष द्वारा तहरीर दी जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।