4 बार तेजस्वी को मारने की कोशिश, बीजेपी-जेडीयू पर राबड़ी देवी का निशाना

आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का कड़ा विरोध करते हुए इसे जनता के अधिकारों का हनन बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक मामला नहीं बल्कि बिहार की चार करोड़ जनता के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है, जो आजीविका के लिए राज्य से बाहर हैं।

राबड़ी देवी ने विधानसभा में पिछले पांच दिनों से SIR के विरोध में जारी प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए कहा कि राज्य सरकार को जनता को स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि यह प्रक्रिया किसके हित में चलाई जा रही है।

तेजस्वी यादव की जान को खतरा: राबड़ी देवी

अपने बयान में उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जाहिर की। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी पर ट्रक से टक्कर मारने की चार बार कोशिश की जा चुकी है। राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी के खिलाफ साजिश की सुई बीजेपी और जेडीयू की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा, “हमें मालूम है कि उनके खिलाफ साजिश कौन कर रहा है। सरकार को इस पर जवाबदेह होना होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here